दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार सुबह आठ बजे मतदान जारी है। दिल्ली में 1.47 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करने के योग्य हैं जो 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। सुरक्षाबल 70 विधानसभा क्षेत्रों में पैनी नजर रख रहे हैं।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में अपना वोट डाला।
भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने साउथ एक्सटेंशन पार्ट- II के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने अपना वोट डाला।
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और आरएसएस के वरिष्ठ नेता राम लाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के निर्माण भवन में।
चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार, अलका लांबा ने टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में मतदान केंद्र संख्या 161 पर अपना वोट डाला।
पुलिस और अर्द्धसैन्य बल के कर्मी शाहीन बाग, जामिया नगर और सीलमपुर जैसे संवेदनशील इलाकों में ‘‘अतिरिक्त सतर्कता’’ बरत रहे हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणबीर सिंह ने बताया कि 81 लाख से अधिक पुरुष मतदाता, 66.80 लाख महिला मतदाता और 869 तीसरे लिंग के मतदाता हैं।