बाबा रामदेव के पतंजलि योगग्राम की झोपड़ियों में लगी आग, 20 झोपड़ियां हुई खाक

बाबा रामदेव के औरंगाबाद स्थित पतंजलि योगग्राम में झोपड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। रविवार को करीब 20 झोपड़ियां आग की चपेट में आ गई। अग्निशमन व पुलिस टीम ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई है।


सूचना पर सिडकुल थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा और फायर स्टेशन की टीम योगग्राम पहुंची। टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अत्याधुनिक हाईटेक झोपड़िया जलकर राख हो गई। करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है। पतंजलि योगपीठ के सूत्रों का कहना है कि वन विभाग द्वारा अपने क्षेत्र में झाड़ियां फूकने के कारण लगाई गई आग से यह हादसा हुआ।


 

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि योग ग्राम से जंगल सटा हुआ है। जंगल के फूंस में लगी आग झोपड़ियां तक पहुंच गई। अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है।